लंबे समय के प्लान से मिलेगी राहत, कम समय के लिए एलआईसी का गारंटीड प्लान
शार्ट टर्म, गारंटीड, रेगुलर इनकम और पूरे लाइफ के लिए इंश्युरेंस सभी है इस प्लान में
संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126
बिलासपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम lic लोगों की जरूरतों के अनुसार कई योजनाएं लेकर आती है. हर वर्ग के व्यक्ति के लिए एलआईसी के पास जीवन बीमा की खास स्कीम होती है. अब एलआईसी ने एक ऐसी योजना लॉन्च की है, जिसमें लाइफ टाइम रिटर्न मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहकों के लिए एलआईसी की यह योजना कई बड़े फायदे लेकर आई है. इसका नाम है एलआईसी जीवन उत्सव योजना. जिसे हर-हर उत्सव, घर-घर उत्सव का नाम दिया गया है. जिसे आप मासिक, तिमाही, छःमाही या वार्षिकी जमा कर सकते है। आप अपने अकाउंट से आटो डेबिट सीधे जमा भी कर सकते है। नगद, फोन पे आदि माध्यम से भी पैसा पेमेंट करने की सुविधा दी गई हैं।
पुराने जमाने के हथियार से नए युग की लड़ाई नहीं जीत नहीं जा सकती. आज के आज के कस्टमर जागरूक हो चुके है। आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी की जरूरत होती है कि शार्ट टर्म, गारंटीड, रेगुलर इनकम और पूरे लाइफ के लिए इंश्युरेंस। इन सभी की जरूरत को पूरा कर रहा है जीवन उत्सव प्लान।
10 का दम
1. कम समय तक पैसा जमा करना है- मात्र तक 5 साल से लेकर 16 साल तक प्रीमियम जमा करने की अवधि, 2. गारंटीड है…बाजार के उतार चढ़ाव से कोई मतलब नहीं है, आज के समय में किसी भी चीज की गारंटी नहीं है। कोविड के महामारी के बाद जिंदगी की गारंटी नहीं पर इस प्लान में जिंदगी भर 10 परसेंट की गारंटी है। 3. हर साल गारंटीड बेनेफिट नहीं लेना चाहते है तो 5.5 परसेंट हर साल आपको पैसा बढ़ता रहेगा। 4. गारंटीड बेनेफिट को जब चाहे एटीएम की तरह निकलाने की सुविधा है। 5. जिंदगी भर मिलेगा, 10 परसेंट मिलेगा ही। 6. 30 दिन से लेकर 65 साल के व्यक्ति को यह प्लान दिया जा सकता है। 7. पेरेंट्स अपने बच्चे को इस प्लान को गिफ्ट कर सकता है। 8. इस सत्र में अभी दिसंबर, जनवरी, फरवरी में अंडर 80सी के तहत टैक्स फ्री का लाभ ले सकते है। 9. लोन सुविधा उपलब्ध है। 10. कई राइडर उपलब्ध है। याने नार्मल और एक्सीडेंट का अलग अलग बेनीफिट मिलेगा।
अन्य लाभ
1. टैक्स में हर साल 30 परसेंट मिलेगा छूृट 2. जीवनभर बर्थडे पर मिलेगा समएश्योर्ड का 10 परसेंट
एलआईसी जीवन उत्सव योजना है ?
एलआईसी जीवन उत्सव योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, मनी बैक जीवन योजना है. जिसमें बीमा अमाउंट के 10 फीसदी तक आय का फायदा दिया जाएगा. यानी पॉलिसी मैच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक लाइफ लॉन्ग बेनिफिट के रूप में बीमा राशि के 10 फीसदी का लाभ ले पाएंगे. इसमें न्यूनतम बीमा राशि पांच लाख रुपये निर्धारित की गई है. अधिकतम राशि के लिए सीमा निर्धारित नहीं की गई. इसमें बीमाकर्ता को जीवन भर रिटर्न मिलने के साथ ही प्रीमियम के भुगतान का समय पांच साल से लेकर 16 साल तक सीमित है.
दो विकल्प : कवर शुरू होने के बाद पॉलिसीधारक को दो विकल्पों में से एक का चुनाव करना होगा. जिनमें से पहला विकल्प नियमित आय लाभ और दूसरा विकल्प फ्लेक्सी आय लाभ है.
कौन है पात्र ? : एलआईसी की इस नई योजना के लिए 03 माह के बच्चे वर्ष न्यूनतम उम्र और अधिकतम 75 वर्ष है. इसके लिए कम से कम पांच साल प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अधिकतम प्रीमियम के भुगतान की अवधि 16 साल है.
लाभ : संचित बेनिफिट, मैच्योरिटी बेनिफिट, डेथ बेनिफिट और सर्वाइवल बेनिफिट दिया जाएगा.
आप भी जानकारी ले सकते है वह भी पूर्णत: नि:शुल्क। आज ही संपर्क करें : संतोष कुमार श्रीवास, बिलासपुर मो. 9098156126