जुनून: भाजपा की सरकार बनी तो मुफ्त में बनाई दाढ़ी, कटिंग, दिलहरण के जुनून ने जीता सबका दिल…

- Advertisement -

संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126
बेलगहना, बिलासपुर। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया में तरह तरह के वीडियो प्रचलित हो रहे हैं। सरकार आने पर अलग अलग स्थानों पर अनूठे तरीके से जश्न मनाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ वाक्या कोटा विधानसभा के बेलगहना से सामने आया। पेशे से सैलून चलाने वाले दिलहरण श्रीवास पिता भुवन श्रीवास कोटा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव के प्रथम बार नगर आगमन पर अपनी दुकान में जूदेव को अनूठा वादा किया। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर या कोटा विधानसभा में इतिहास में पहली बार भाजपा प्रत्याशी की जीत होने पर 4 दिसम्बर को दिनभर मुफ्त में लोगों की दाढ़ी व कटिंग बनाने का वादा किया। अपने आप को समर्पित कट्टर भाजपाई कार्यकर्ता ने आज सोमवार को अपना वादा बखूभी निभाया। सुबह से देर शाम तक सैकड़ों लोगों को फ्री में सैलून सेवा प्रदान कर भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से आने पर अनूठे तरीके से अपनी खुशी व्यक्त कर समस्त नगरवासियों का दिल जीत लिया। यद्यपि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोटा विधानसभा नही भेद सके पर उन्होंने समर्पित कार्यकर्ता की फोन पर बातचीत कर उनकी प्रशंसा की।

हिंदुत्व के मुद्दे पर बढ़ा वोट

श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के बेलगहना इकाई के अध्यक्ष दिलहरण श्रीवास ने श्री न्यूज 36गढ़ के संपादक संतोष कुमार श्रीवास से एक चर्चा में कहा कि इस बार कोटा में प्रबल प्रताप ने पिछले सभी चुनावो से ज्यादा वोट पाकर क्षेत्र में बीजेपी और हिंदुत्व को और मजबूत किया है। आने वाले समय में इसका फायदा बीजेपी को जरूर मिलेगा। साथ ही इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण मांग के तहत कई रुके हुए ट्रेनों को तुरंत चालू करवाया गया। सरकार बन जाने से कोटा को निश्चित ही फायदा होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -