संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में तमाम पूर्वानुमानों को ध्वस्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल कर ली। भाजपा ने 54सीट जीतीं जबकि पिछले चुनाव में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस महज 35सीट पर थम गई। एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिला है। बसपा, जोगी कांग्रेस, आप अपना खाता भी नहीं खोल पाई। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम, अमरजीत भगत सहित 8 मंत्री चुनाव हार गए। भाजपा की ओर से चुनाव हारने वाले दिग्गजों में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय शामिल हैं। भाजपा ने सरगुजा और बस्तर संभाग में जबरदस्त जीत हासिल की। रायपुर जिले की सीटों पर भी भाजपा का वर्चस्व स्थापित हुआ है।
कांग्रेस की निकली हवा
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में अब तक हुई वोटों की गिनती में कांग्रेस के सारे दावों की हवा निकल चुकी है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सारी चुनाव प्लानिंग फेल साबित हुई है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के दावों और दंभ खोखले साबित हुए हैं। वहीं कांग्रेस को जिस राजस्थान से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी, वहां भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस बीजेपी के सामने घुटने टेकती दिख रही है। राजनीति के गलियारों में इन चुनाव रुझानों और रिजल्ट को लेकर नए सिरे से समीक्षा शुरू हो गई है। खासकर इन चुनावों के रिजल्ट का असर लोकसभा चुनावों को लेकर बनाए गए।
नरेंद्र मोदी की गारंटी और हिंदुत्व की आंधी में उड़ी कांग्रेस
हिंदुत्व की आंधी नो कांग्रेस के कर्ज माफी और 3200 रूपए में धान खरीदने सहित अन्य घोषणाओं की हवा निकाल दी है। भाजपा ने जनता के धार्मिक भावनाओं कवर्धा और बीरमपुर की घटना को पूरे प्रदेश में फैलाया। कोटा विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने कट्टर हिंदुत्व के चेहरे को साथ देते हुए पिछले चुनाव से बीजेपी को लगभग 20 हजार अधिक मत प्रदान किया। हालांकि कोटा से कांग्रेस ने चुनाव जीत दर्ज की है। बिलासपुर जिले के 6 में भाजपा 4 और कांग्रेस ने दो विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की है। जबकि पिछले चुनाव में भाजपा ने 2 और कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी। बेलतरा से शुरूआती गिनती जिसमें गांव-गांव शामिल था, उसमें विजय केशरवानी आगे चल रहे थे, लेकिन शहरी क्षेत्रों में बीजेपी के सुशांत शुक्ला ने बढ़त बनाई और बड़ी जीत दर्ज की।
सेन समाज से पहली बार रीकेश सेन बनें विधायक
वैशाली नगर भिलाई से रिकेश सेन को भाजपा ने टिकट दिया और इतिहास रचते हुए सेन/श्रीवास समाज का कोई व्यक्ति विधानसभा में पहुंचने में कामयाब हुआ है। सेन समाज से पहली बार एमएलए बनने का गौरव रिकेश सेन को मिला है। श्रीवास समाज ने भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने पर कांग्रेस को कोसते हुए एकतरफा भाजपा को पूरे प्रदेश में सहयोग किया। बिलासपुर सांसद और बीजेपी अध्यक्ष और वर्तमान में लोरमी से नवनिर्वाचित विधायक अरूण साव ने श्रीवास सेन समाज से पार्टी को सहयोग करने की अपील की थी। जिसका पूरे प्रदेश में असर देखने को मिला।
सूरजपुर की कांग्रेस का सूपड़ा साफ
प्रेमनगर विधानसभा में भाजपा के भूलन सिंह मराबी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता खेलसाय सिंह को 33159वोट से हराया। भटगांव से भाजपा की लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस के पारसनाथ राजवाड़े को 43858 वोट से हराया। प्रतापपुर से भाजपा की शकुंतला सिंह पोर्ते ने कांग्रेस की राजकुमारी मराबी को 11667 वोट से हराया।
कांग्रेस का पैसा लेकर टिकट वितरण वाला आडियो भी बना हार का कारण
छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की ओर से कहा जा रहा था कि कांग्रेस के टिकट वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है। मतदाताओं का कहना था कि कई प्रत्याशी ने करोड़ों रूपए देकर टिकट लाया है, इस पर कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी दिखी। बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव और सीपत के पूर्व विधायक के बीच पैसों का लेनदेन का आडियों से कांग्रेस के प्रति लोगों में काफी नाराजगी देखी गई थी।
बीजेपी से जीतने वाले दिग्गज : बेलतरा- सुशांत शुक्ला, तखतपुर- धर्मजीत सिंह, बिल्हा- धरमलाल कौशिक, बिलासपुर- अमर अग्रवाल, मरवाही- प्रणव कुमार मरपच्ची, लोरमी- अरूण साव बीजेपी, मुंगेली- पुन्नूलाल मोहले, नारायणपुर-केदार कश्यप, खुज्जी-भोलाराम साहू, डोंगरगढ़- साहू, रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू, रायपुर नगर- बृजमोहन अग्रवाल, कुरूद- अजय चंद्राकर, कोरबा- लखनलाल देवांगन , सीतापुर- रामकुमार टोप्पो, बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े, अंतागढ़-विक्रम उसेंड़ी, पंडरिया- भावना वोहरा, रायपुर नगर उत्तर- पुरंदर मिश्रा , रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत, धरसीवां- अनुज शर्मा, कुरूद- अजय चंद्राकर, प्रेमनगर- भूलन सिंह मराबी, राजनांदगांव- रमन सिंह, जगदलपुर- सिंह देव, रायपुर पश्चिम- सचातुरी नंद, अभनपुर- इंद्र कुमार साहू, बसना- संपत अग्रवाल, कांकेर-आशा राम नेताम, रायगढ़-ओपी चौधरी, सामरी-उद्धेश्वरी पैकरा, कुनकुरी-विष्णुदेव साय, राजिम- रोहित साहू, सरायपाली- चातुरी नंद,
कांग्रेस के दिग्गज जो चुनाव जीतें : पाटन-भूपेश बघेल, सक्ती-चरण दास महंत, कोटा- अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी- दिलीप लहरिया, कोंटा- कवासी लकमा, भिलाई नगर- देवेंद्र यादव, पामगढ़-शेषराज हरबंश, धरमजयगढ़- लालजीत सिंह राठिया, धमतरी-ओकार साहू, डौंडीलोहारा- अनिला भेड़िया, कसडोल- साहू, अभिनपुर- इंद्रकुमार, बसना- संपत अग्रवाल बीजेपी, अकलतरा- राघवेंद्र सिंह, रामपुर-फूलसिंह कांग्रेस, खरसिया- उमेश पटेल, जैजैपुर- जालेश्वर साहू, लुंड्रा-प्रबोध मिंज, भानुप्रतापपुर-सावित्री मंडावी, बिन्द्रानवागढ़- कांग्रेस, अंतागढ़- विक्रम मंड़ावी,
छत्तीसगढ़ में दिग्गज हारे
दीपक बैज- चित्रकोट, सीतापुर-अमरजीत भगत, बिलाईगढ़-दिनेश लाल जांगड़े बीजेपी, कोंंंडागांव- मोहन मरकाम कांग्रेस, कवर्धा- मोहम्मद अकबर कांग्रेस, कोरबा-जय सिंह अग्रवाल कांग्रेस, दुर्ग शहर- अरूण वोरा कांग्रेस, टीएस सिंहदेव- अंबिकापुर कांग्रेस, शिवकुमार डहरिया, नारायण चंदेल- जांजगीर-चांपा, अकलतरा- सौरभ सिंह,
न्यूज को पढ़े और अन्य ग्रुप में फारवर्ड जरूर करें