जानें, प्रदेश भर में किसकी हो रही है चर्चा,,,3 दिसंबर को किसके सिर बंधेगा ताज,,, कौन कौन कहां कहां है मशगूल

- Advertisement -
जिले में धान की पैदावार बम्पर होने की संभावना, धान खरीदी 1 नवम्बर से है प्रारंभ
संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126
बिलासपुर। जिले के अन्नदाता अब दीपावली, मतदान और छठ पूजा के बाद खेत-खलिहान की ओर लौट रहे हैं ताकि वे अपने फसल की कटाई मिंजाई के बाद धान को बेच सकें। दीपावली के पहले 1 नम्बर से जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ हो गया है। किसान धान कटाई में तो, चाय पान दुकान से लेकर व्यापारी और अधिकारी कर्मचारी नए सत्ता में आने वालों का इंतजार कर रहे है। अभी 12 दिन बचे है, हर जगह किसकी सरकार बनेगी इस पर दावे के साथ बहस हो रही है। कांग्रेस के प्रभारी शैलजा सीटें कम होने के बावजूद वापसी के दावे कर रही है तो वही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बीजेपी की सरकार बनने के आंकड़े दिखा रहे है। अभी वर्तमान में ts बाबा की राजनीति भी बाजार में चर्चा में है। कमोबेश बीजेपी कुछ सीटों से सरकार बनाने में असफल रहेगी तो ts बाबा के आने वाले फैसले पर भी कयास लगाया जा रहा है।
क्रिकेट विश्वकप की उतर रही खुमारी
17 नवम्बर को जिले में मतदान सम्पन्न होने के बाद क्रिकेट प्रेमी विश्वकप व मतगणना को लेकर मशगूल रहे। चौक-चौराहे, चाय- पान दुकान में सिर्फ विश्व कप क्रिकेट, मतगणना तथा प्रत्याशियों के भाग्य को लेकर अनुमान के गणित बनाए जा रहे थे। फिलहाल विश्वकप क्रिकेट की खुमारी उतर चुका है जबकि विश्व कप की ताज ऑस्ट्रेलिया ने हासिल कर लिया है। अब 3 नवम्बर को होने वाले मतगणना 12 दिन बचे हैं। स्ट्राँगरूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम मशीन को रखा गया है। मतगणना के लिए प्रशिक्षण व बैठक की तैयारिया जोरो पर है। ऐसे में परिणाम आते ही साफ हो जाएगा कि अनुमान की गणित सही था कि जोड़-घाटाना-गुणा- भाग करने में कहां चूक हुई।

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -