आखिरकार टोटका नही पार कर सका भारत, ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मिली करारी हार, ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ड कप चैंपियन

- Advertisement -

करारी हार का सामना करना पड़ा भारत को, भारत के सभी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के सामने बौने साबित हुए

करोड़ो भारतीयों की टूटी आस, दबाव नही झेल पाया भारत

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। भारतवंशियों को जिस बात डर था, वही हुआ, लगातार जीत कर फाइनल में पहले जगह बना चुकी भारत आखिरी और फाइनल मैच हार गया। टास जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। भारत की ओर से 20 ओवर के बाद पिच सपाट नजर आ रही थी। भारत के सभी गेंदबाज बेबस नजर आ रहे थे। ट्रेविस हेड अकेले ही भारत के लिए मुसीबत बनकर आया और एकतरफा जीत दर्ज कर करोड़ो भारतीयों को निराश कर दिया। आस्ट्रेलिया बड़े ही भाग्यशाली रहा है। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 240 रनों पर सिमट गई। जवाब में बमराह के शानदार गेंदबाजी से भारत इतने कम रन के बावजूद वापसी कर पाया था लेकिन हेड ने अकेले ही भारत का ही हेड तोड़ दिया। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक 120 बाल में 137 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को मंजिल तक पहुंचाकर वर्ड कप अपने नाम किया। हेड का भरपूर साथ lambhschange ने दिया और शानदार अर्धशतक लगाया। भारत केवल 4 विकेट ही गिरा सकी।

4 दिन बाद t20 में फिर भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया

आज के परिणाम आने के बाद दोनो टीमें फिर भिड़ने तैयार हो जायेगी। पर भारत के दर्शकों को कई वर्षो तक वर्ल्ड कप का हार याद जरूर रहेगा। 23 एवम 26 नवंबर 2023 को शाम 7 बजे करारी हार का बदला लेने भारत को मौका मिलेगा। जब टी20में दोनो टीमें आपने सामने होगी।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -