संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। जिले में मतदान करने का सिलसिला लगातार जारी है….लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे है…सुबह से जागरूक मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान कर रहे है…सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा…लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया वैसे ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया। दोपहर 11 बजे तक कोटा में सबसे कम 9.12 प्रतिशत तो मस्तूरी में 17.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। तखतपुर के बेलसरी वार्ड 14 में महिला पुरुष का सुबह से ही लंबी लाइन रही।