संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126 बिलासपुर। सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। 19 तारीख को त्यौहार सा माहौल रहेगा। इसके लिए बिलासपुर शहर भी पूरी तरह तैयार हो चुका है। नगर निगम बिलासपुर के एमडी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कुणाल दुुदावत ने इस संबंध में बताया कि इस बार विशेष व्यवस्था की जा रही है इसके तहत चौक में लगे स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले के साथ अन्य सार्वजनिक स्थल पर मैच दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। इन स्थानों पर दिखाने की तैयारी
नेहरू चौक, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, सिम्स चौक, इंदु उद्यान चौक, पुराना बस स्टैंड, रेलवे, हैप्पी स्ट्रीट, बंधवापारा तालाब, जोरापारा तालाब, रिवर व्यू, जतिया तालाब, माधो तालाब आदि जगहों पर मैच देखने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा मोहल्ले, कालोनी व होटलों मेें भी पर्सनल व्यवस्था रहेगी। न्यूजीलैंड के लिए शमी बने शामत
एक ओर विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड 49 शतक को तोड़कर 50 शतक लगाकर भारत की पारी को सजाया। उनका साथ सभी बल्लेबाजों ने बखूबी निभाया। श्रेयस ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक लगाया इसके अलावा शुभमन गिल और रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी से भारत ने विशाल 397 रन बनाए। जबाब में भारत की ओर से एक मात्र गेंदबाज जिन्होंने पूरे न्यूजीलैंड को हिला कर रख दिया उनका नाम है शमी। जब बुमराह और सिराज को कोई विकेट नहीं मिल रहा था ऐसे समय में न्यूजीलैंड के लिए शामत बन कर आया शमी और धड़ाधड़ 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर ही तोड़ दिया। विश्वकप में पहले भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने 7 विकेट लिया है। उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया। 4703 वनडे में कोहली बने कोहिनूर
अब तक विश्व में 4703 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें भारत की ओर से 252 भारतीयों ने इस प्रारूप में नीली कैप पहनहीं है लेकिन विराट के अलावा कोई भी 50 वनडे शतक नहीं लगा पाया है। इसके पहले भारत के ही सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक लगाया था। रिंकी पोंटिंग, रोहित शर्मा सहित विश्व के कोई भी बल्लेबाज आज तक 50 शतक नहीं लगा पाए है। विराट के अभी तक सभी फार्मेट में 80 शतक है। वहीं सचिन तेंदुलकर के सभी फार्मेट में 100 शतक का रिकार्ड अभी भी है।