संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126
गनियारी, बिलासपुर। संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन गनियारी में 13 से 19 नवंबर तक गायत्री शीतला माता मंदिर के सामने किया गया है। आज 13 नवंबर को प्रथम दिवस कलश यात्रा, गणेश पूजन, भागवत महात्म्य, परीक्षीत जन्म का पाठ किया गया। कलश यात्रा में ग्रामीणजनों के साथ परिवार एवं समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 14 नवंबर को ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, 15 नवंबर को वामन अवतार, राम कथा, 16 नवंबर को कृष्णावतार, रूकमणी विवाह, 17 नवंबर को सुदामा चरित्र, चढ़ोत्री, 18 नवंबर को गीता पठ, तुलषी वर्मा, हवन, सहस्त्र धारा, चिकट, आरती, पुर्णाहुती, 19 नवंबर को वार्षिक श्राद्ध, ब्राम्हण भोज, कुटुम्ब भोजनादि, विसर्जन होगा। परायमण एवं पूजन प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 12 बजे तक एवं कथा समय दोपहर 2 बजे से संध्या तक चलेगा। श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमती सावित्री बलराम श्रीवास के अलावा नरबद, रामावतार, कृष्णा, संतोष, जवाहर, राजकुमार, अक्षय, लच्छी, श्रवण, भूपेन्द्र, नरेश, बाबा, छोटू, ईश्वर, अनिल, रामा, आशीष, दिलीप, श्रीमती छाया-राधेश्याम, सरिता-सीताराम, रोशनी-विजय श्रीवास आदि ने भागवत कथा का अमृतरस का श्रवण पान कर जीवन को कृतार्थ करने आमंत्रित किए है।