दिल्ली से दिल मिलाने आया युवक, नहीं मिलने पर अरपा नदी में कूद गया

- Advertisement -

इंस्टाग्राम में हुआ प्यार, युवती ने मिलने से किया इनकार, तो कूद गया नदी में

बिलासपुर। प्रेम की गली में एक छोटा सा घर बनाउंगा…. प्रेम में लोग क्या क्या नहीं कर रहे है। इंस्टाग्राम के माध्यम से दिल्ली से एक युवक को बिलासपुर के युवती से प्रेम हो गया। लगतार बातें होती रही। इस बीच युवक दिल्ली से बिलासपुर पहुंच गया परंतु परिजनों के डर से युवती ने युवक से मिलने से इंकार कर दिया। इस बीच युवक हताश हो गया और उसको कुछ नहीं सूझा तो युवक इंदिरा सेतु अरपा पुल से कूद कर जान देना ही बेहतर समझा, परंतु खुदा को कुछ और ही मंजूर था। समय रहते लोगों द्वारा युवक को बचा लिया गया।
सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में रहने वाले हर्ष कुमार निजी सुरक्षा एजेंसी में काम करता है। हर्ष दिल्ली के एयरपोर्ट में काम करता है। युवक की कोरबा जिले में रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर भी बातचीत होने लगी। कुछ दिन पूर्व युवक ने अपने प्रेम का इजहार युवती से किया और मिलने बिलासपुर पहुंच गया। इधर युवती ने अपने परिवार का हवाला देकर युवक से मिलने से इंकार कर दिया। इससे युवक दुखी हो गया और उसने अरपा नदी बिलासपुर में बने इंदिरा सेतु से छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बचा लिया। युवक को थाने में लाकर पूछताछ किया गया तो मामला सामने आया। युवक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -