संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126 बिलासपुर। बिलासा कन्या कालेज के सामने तेज रफ्तार कार की चेपट में आकर कोमा में चली गई कालेज की छात्रा हेमा वर्मा ने संघर्ष के बाद अंतत: दम तोड़ दिया। वे लगातार 19 दिन तक मौत से लड़ती रही। इस घटना में लगभग 8 छात्रों को चोटें आई थी। मामला पुलिस लाइन थाना बिलासपुर का है। याद आते ही रोंगटे खड़े हो जाते है रतनुपर निवासी विकास रावत अपने परिचित आदतन बदमाश दिलीप बंजारे की कार को लेकर घृूमने निकला था। विकास ने बिलासा कन्या कालेज से निकल रही छात्राओं की भीड़ पर कार चढ़ा दी थी। हादसे में कालेज के सामने खड़ी चकरभाठा निवासी हेमा वर्मा, हेमा राठिया, उमा भारती नायक, मंगलमनि भगत, प्रियंका यादव समेत आठ छात्राओं को चोटें आई थी। इधर तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई थी।
प्रार्थना से भी नहीं बच पाई हेमा
हादसे के बाद हेमा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। उसकी सलामति के लिए कालेज की छात्राओं के साथ पूरे प्रदेशभर से लोग सलामति के लिए प्रार्थना कर रहे थे। फिर भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। हेमा के सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई थी। सोमवार को हेमा की मौत की जानकारी मिलते ही पूरे प्रदेश में सन्नाटा पसर गया।
प्रदेश भर से मिल रहा था सहयोग
सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से लोगों को जब हेमा के हादसे का पता चला तो कई माध्यमों से सहयोग एवं प्रार्थना करने लगे। सरगुजा से लेकर बस्तर और कवर्धा से लेकर रायगढ़ तक पूरे छत्तीसगढ़ के लोग यथा संभव आर्थिक सहायता भी हेमा के पिता देव प्रसाद वर्मा व भाई लोकेश वर्मा को उपलब्ध कराये थे। बिलासा महाविद्यालय परिवार प्राचार्य एस आर कमलेश, श्रीमती किरण वाजपेयी, विजय कुमार शर्मा, सुधीर शर्मा, डॉ. डीडी कश्यप, शुभदा रहालकर, जे. अंजू तिवारी, डॉ. रुवि मल्होत्रा, श्रीमती रश्मि पटेल सहित कॉलेज परिवार सहित प्रदेश भर लोगों ने शोक्त व्यक्त किया है। वर्जन परिजनों को पुलिस की ओर से भी सांत्वना दी गई है। अंतिम संस्कार के समय पुलिस मौजूद रहेगी। अभी 308, 379, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मर्ग रिपार्ट आने के बाद कुछ धाराएं और भी जोड़ी जा सकती है। भावेश शेंडे-एसआई थाना सिविल लाईन बिलासपुर