संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126
बिलासपुर। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत को लेकर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने वाट्सअप ग्रुप के सभी एडमिन को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है। तय समय पर जवाब न देने पर तय प्राविधान के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। मामला लोरमी क्षेत्र का है। वाट्सअप ग्रुप में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू द्वारा जनसंपर्क के दौरान युवा खिलाड़ियों को खेल मैदान में शेड निर्माण के लिए 25 हजार रुपये नकद देने की खबर पोस्ट किया था। इसी खबर को आधार बनाते हुए निर्वाचन आयोग में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। रवि शर्मा निवासी लोरमी जिला मुंगेली ने वाट्सअप मैसेज के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि लोरमी विकास मंच वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट मैसेज से यह बात सामने आई है कि कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू द्वारा ग्राम भाठापारा लोरमी स्थिम कांलेज ग्राउंड में युवा खिलाड़ियों को सौजन्य भेंट के दौरान खेल मैदान में शेड व उनकी संस्था को 25 हजार रूपये की नगद राशि प्रदाय की गई है।
यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में अभिलाष जायसवाल निवासी लोरमी जिला मुंगेली व सर्व एडमिन वाट्सअप ग्रुप लोरमी विकास मंच तहसील लोरमी को नोटिस जारी कर शिकायत के संबंध में अपना जवाब पत्र प्राप्ति के तत्काल बाद पेश करने कहा है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि जवाब प्रस्तुत नहीं करने की दशा में आदर्श आचार संहिता के प्रविधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अनावश्यक पोस्ट करने से बचे
इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि कोई भी ग्रुप हो किसी भी राजनीति पोस्ट जो भड़काऊ हो, आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करता हो, पोस्ट करने से बचे।