बिलासपुर भाजपा प्रत्याशी एवम पूर्व मंत्री ने पत्रवार्ता में की घोषणा
संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126
बिलासपुर। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से पहले घोषणा पत्र जारी करके ”मोदी की गारंटी 2023” आम जनता के लिए समर्पित किया है। ”मोदी के गारंटी” में किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ तथा 3100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने का संकल्प लिया है। छत्तीसगढ़ की आधारभूत संरचना को आगे बढ़ाते हुए 2.5 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ महिलाओं को रोजगार के लिए 5 लाख रुपए तक रियायती दर पर ऋण सुविधा दी जाएगी। रेडी टू ईट के माध्यम से फिर से स्व सहायता समूह के माध्यम से खरीदी की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अलावा पहली बार पिछड़ा वर्ग के लिए प्रत्येक ब्लाकों में अलग से छात्रावास की व्यवस्था की जाएगी। उक्त बातें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा के लिए अलग अलग घोषणा पत्र जारी किया है।
बिलासपुर के लिए प्रमुख वादें
बिलासपुर के लिए अमन शांति स्थापित कानून व्यवस्था दुरूस्त किया जाएगा। गरीब, पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान, वहीं पर जहां वे रह रहे है वहीं दिया जाएगा। बिलासपुर को बी.ग्रेड सिटी का दर्जा। ठेले, गुमटी, रेहड़ी करने वालों को व्यवस्थित स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। बिलासपुर को एजुकेशन हब बनाने का प्रयास होगा। एयरपोर्ट नाईट लैंड़िग सुविधा। पर्यटन स्थल बुकाडेम, पाली, खूंटाघाट एवं रतनपुर के साथ अचानकमार टाईगर रिजर्व को पूर्ण विकसित किया जाएगा। युवाओं के लिए 200 करोड़ रूपये की लागत से तकनीकी ट्रैनिग सेंटर बिलासपुर में ही खोला जाएगा। पूर्व मंत्री ने सबसे बड़ी घोषणा अरपापार एक नए नगर निगम बनाने की है। देखना है कि ये सिर्फ चुनावी घोषणा है या फिर सत्ता में रहे या ना रहे अमल कितना हो पाता है।