आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी और श्रीवास समाज के सम्मानित व्यक्ति हो चुके है शिकार
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। आईटीआई की प्रशिक्षण अधिकारी के मोबाइल पर ओटीपी भेज कर 2लाख 95हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सरकंडा के रामा ग्रीन सिटी में रहने वाले आशीष श्रीवास कोनी स्थित शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी है। आशीष श्रीवास का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता है। उन्होंने 28 अक्टूबर को अकाउंट चेक किया। इस दौरान पता चला कि खाते से 2 दिन के भीतर 2 लाख 95000 का लेनदेन हुआ है। इस दौरान उन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया था। इसके कारण धोखाधड़ी की आशंका हुई। उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 26 अक्टूबर को चार बार में ₹100000 और 28 अक्टूबर को तीन बार में 95000 खाते से निकल गए हैं। इस बीच उनके मोबाइल पर ओटीपी आ रहा था इसको प्रशिक्षण अधिकारी में नजर अंदाज कर दिया था। धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने जोर में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बच्चे के हाथ में मोबाइल, अनजान लिंक से मोबाइल हुआ हैक
सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण अधिकारी से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि मोबाइल पर बच्चा अक्सर गेम खेलता है। इससे आशंका लगाई जा रही की लिंक भेजकर उनके मोबाइल को हैक किया गया होगा, इसके बाद ओटीपी लेकर प्रशिक्षण अधिकारी के खाते से रुपए निकाले गए होंगे। बच्चों को जायदा मोबाइल ना दें, या ऐसे मोबाइल भी ना दे जिसमे जरूरी चीजें रखते हो।