प्रदेश एवम राष्ट्रीय नेताओं के सलाह पर कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे त्रिलोक श्रीवास
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा सहित प्रदेश में नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन था। 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 81 उम्मीदवारों ने 155 नामांकन फार्म दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में बिल्हा, बेलतरा, कोटा, बिलासपुर, तखतपुर, मस्तूरी के प्रत्याशी शामिल थे। बेलतरा से 34, कोटा से 22,मस्तूरी से 19, बिलासपुर से 24 एवम तखतपुर से 17 नामांकन जमा हुआ।
बेलतरा अब लग रहा युवा मोर्चा का चुनाव
बेलतरा में कांग्रेस के दिग्गज नेता त्रिलोक श्रीवास पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेता के लगातार प्रयास के बाद आखिरी में प्रदेश भर में पार्टी के लिए काम करने पर राजी हो गए है। जिसका फायदा अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगा। क्षेत्र के लोगो का कहना है की अब त्रिलोक के चुनाव नही लड़ने से माहौल युवा मोर्चा के चुनाव जैसा लग रहा है। बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला और विजय केशरवानी इस क्षेत्र में ज्यादा काम नहीं किए है। बड़ा नाम के चुनाव से हट जाने से माहौल अभी तक नहीं गरमाया है। मतदान में अभी लगभग 15 दिन बचे है दोनो पार्टी द्वारा जोर आजमाइश शुरू हो रहा है।
2 नवंबर के बाद हो जायेगी स्थिति साफ
2 नंबर को नाम वापसी के बाद पूरे प्रदेश में स्थिति क्लियर हो जायेगी। दूसरे चरण के 70 विधानसभा के लिए करीब 1करोड़ 63 लाख 14हजार 179 मतदाता मतदान करेंगे।
सुशांत शुक्ला को मिल सकता है फायदा
ब्राह्मण समाज से लगातार विधायक स्व बद्रीधर दीवान के बाद रजनीश सिंह भी बीजेपी से विधायक रहे, जिसका फायदा इस चुनाव में सुशांत शुक्ला को मिल सकता है। बेलतरा से जेठू साहू और विशंभर गुलहरे ने भी फॉर्म जमा किया है। लेकिन मुख्य मुकाबला सुशांत और विजय के बीच ही होगा।