रतनपुर। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता एवं किसान कांग्रेस के पेंडरवा अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए है। कांग्रेस की उपेक्षा के साथ साथ जिताऊ प्रत्याशी को टिकट नहीं देने से नाराज काग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया। वही बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला के व्यक्तिव से प्रभावित होकर बीजेपी के लिए कार्य करने का फैसला लिया है। इसका फायदा इस चुनाव में बीजेपी को मिलेगा।
प्रदीप सहित अनेक लोगों ने सोसल मिडिया के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष राम विलास साहू को दिया अपना इस्तीफा भेजा है। इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास के साथ साथ राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के अलावा अनेक युवा शामिल थे।