संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बेलसरी,तखतपुर। आदर्श दुर्गोत्सव समिति बरछापारा बेलसारी में दशहरा के अवसर पर बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 14 एवम 15 के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को प्रोत्साहन राशि के साथ साथ कई तरह के गिफ्ट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अमित यादव ने अपने दादा स्व. रामझुल यादव की स्मृति में प्रथम, द्वितीय तृतीय सहित सांत्वना पुरस्कार दिया। साथ में अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार यादव, पत्रकार संतोष श्रीवास, रामा श्रीवास, संतोष कैवट, सूरज प्रधान सहित गांव के युवाओं ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास, पूर्व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार यादव गप्पू, पत्रकार संतोष श्रीवास, रामा श्रीवास, मनोज श्रीवास, सूरज प्रधान, अमित यादव, पवन पांडेय, सालिक सोनी, संतोष केवट, देवदास, त्रिलोकी यादव, मदन गोपाल, कृष्ण गोपाल, संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।