कांग्रेस ने सेन समाज को किया है लगातार उपेक्षित, वोट से करेंगे चोट
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर, रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद अरूण साव ने श्रीन्यूज36गढ़ के संपादक संतोष कुमार श्रीवास से चर्चा के दौरान बताया कि भाजपा ने सभी समाज को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है। आज तक प्रदेश में सेन /श्रीवास समाज को कोई भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। पूरे प्रदेश में करीब 11 लाख सेन परिवार के लोग रहते है। लेकिन अभी तक प्रतिनिधित्व का मौका नहीं मिला था। हमारी पार्टी ने सेन समाज के बहुप्रतीक्षित मांगों को समझा और वैशालीनगर से रिकेश सेन को टिकट दिया है। मैं व्यक्तिगत और पार्टी की ओर से सेन समाज से सहयोग की अपील करता हूं। भाजपा ने सभी समाज को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है। आज टिकट वितरण के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर दौड़ गई है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। हम प्रदेश में उनका साथ दें जिससे प्रदेश एवं देश सशक्त हो सके।
भाजपा ने 44 नए चेहरों को दिया मौका
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि अब तक 44 नए चेहरे जनता के सामने पेश किए है। भाजपा नए चेहरों के साथ छत्तीसगढ़ की विकास गाथा लिखने को तैयार है। साव ने कहा कि कांग्रेस का टिकट वितरण उसके आंतरिक डर को दर्शा रही है। हम विपक्ष में है इसके बाद भी अनुभवी पुराने चेहरों के साथ-साथ उतनी ही संख्या में नए और संभावनाओं से भरे चेहरे सामने रखे है। जबकि कांग्रेस ने अपनी मुट्ठी भर विधायकों को असफल मानकर उन्हें मैदान से उतारने का जोखिम नहीं उठाया।
कांग्रेस ने सेन समाज को नकारा
ऐसा नहीं कि सेन समाज में कददावर नेता नहीं है। बीजेपी और कांग्रेस में सेन समाज से कई नेता सक्रिय राजनीति कर रहे है। साथ जिला पंचायत, नगर पंचाय, ग्राम पंचायत सहित सक्रिय राजनीति करते आ रहे है। प्रदेश में हुए विभिन्न विधानसभा चुनावों में समय-समय पर टिकट की मांग की जा रही है। हर बार इस समाज को उपेक्षित किया जा रहा है। इस बार कांग्रेस पार्टी से बेलतरा सहित प्रदेश में अन्य दो विधानसभा में सेन समाज से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग समाज प्रमुखों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी शैलजा से लगातार किए थे, उसके बाद भी कांग्रेस ने सेन समाज को उपेक्षित किया है। प्रदेश प्रमुखों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के इस निर्णय पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही आगामी चुनाव में इसके परिणाम भुगतने का संकेत भी दिया है।
वोट से चोट
9विधानसभा में इस बार चुनाव बहिस्कार की चेतावनी दी है। जिसमे राजनांदगांव, कांकेर, जशपुर, बारसूर, कांकेर, संजरी बालोद, गुंदरदेही, डौंडी लोहारा, कोरबा, दंडेवाड़ा, रायगढ़ और मस्तूरी के धूमा, मानिकपुर, सिल्पहारी, पोड़ी, मंगला, सरवानी, पिरैया, कनेरी और दुर्गडीह के लोगो ने सड़क को लेकर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। लगभग 20 विधानसभा में इसका प्रभाव देखने मिल सकता है।
कांग्रेस की गुटबाजी
सिटिंग एमएलए का नाम कटने पर कांग्रेस आलाकमान के ऊपर आरोप लगने लगे है। बृहस्पत सिंह, विनय जायसवाल ने ts बाबा तो मोहित केरकेट्टा ने चरण दास महंत और कोटा और बेलतरा में भूपेश अपने चहेतों को टिकट देकर पार्टी में ही गुटबाजी हो चुकी है। बिल्हा, लोरमी और बेलतरा में बगावती सुर दिखाई दे रही है।