नवरात्रि में दो दिन क्यों जाए बिलासपुर,,,पूरा शहर करता है रतजगा,,जानें अष्टमी और नवमीं में खास कवरेज

- Advertisement -
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। सप्तमी के शुभ अवसर पर रतनपुर मां महामाया मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह जगह प्रसाद वितरण होते रहा, जो देर रात चलता रहा। बिलासपुर में आज  22 अक्टूबर को जगह जगह भव्य देवी प्रतिमा, पंडाल, झांकी के साथ साथ आकर्षक लाइटिंग देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा हालाकि सप्तमी पर शहर में भीड़ कम रही इसके बावजूद सभी चौक चौराहों पर जाम की स्थिति रही। पुलिस व्यवस्था बद से बदतर रही। श्रद्धालुगण पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आई।  इसी के साथ काली मंदिर तिफरा, मां महामाया मंदिर और मां वैष्णव मंदिर बैमा नगोई, वनदेवी मंदिर खमतराई, मावली माता बिरकोना, मां मरही माता भनवारटक, चैतुरगढ़, शक्ति दाई मंदिर मचखंड़ा आदि जगहों पर भारी भीड़ रही।

माता के दर्शन को छोड़ सेल्फी में लगे रहे लोग

सभी पंडालों और पदयात्रियों में सेल्फी की होड़ मची रही। शहर के अंदर दोपहिया और आटो के कारण लगातार जाम रहा। पंडाल के सामने और पंडाल के अंदर सेल्फी लेते रहे जिससे भीड़ बढ़ती जा रही थी। श्रद्धालुओं में विभिन्न पंडालों, झांकी और प्रतिमयों को अपने अपने मोबाइल में कैद करने होड़ मची रही।

शहर के प्रमुख पंडाल

बंगाली स्कूल में मां के सपनों का महल, तेलीपारा में कानन पेंडारी एवम जंगल, शिव टाकीज चौक 13 फिट ऊंची प्रतिमा, तोरवा ग्रामीण परिवेश में विराजित माता रानी, राजकिशोरनगर केदारनाथ धाम, गांधी चौक शीश महल, सीएमडी कालेज रोमन शैली प्रतिमाएं, नागोराव शेष स्कूल चंद्रयान 3, गोलबाजार कनक महल सहित अन्य प्रतिमायों पर आज रहेगी भारी भीड़।

चैतुरगढ़ में सुबह से लगी रही लंबी लाइन

आज संडे होने की वजह से दिन में लोग महामाया मंदिर रतनपुर, चैतुरगढ़ की ओर दिखे। यहां सुबह से ही लंबी लंबी लाइन लगी रही।

37 वर्षो से बोल बम समिति कर रही माता सेवा

बोल बम सेवा समिति लोधिपारा सरकंडा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य पंडाल के साथ साथ दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। समिति के  संयोजक भरत अग्रवाल, संरक्षक कन्हैया श्रीवास, अध्यक् शुभम श्रीवास, उपाध्यक्ष विशाल  साहू, कोषाध्यक्ष आकाश कौशिक जी उपकोषाध्यक्ष  संजीव, सचिव अमित पांडे, सह सचिव नवीन कौशिक आदि जुटे हुए है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -