कोटा-रतनपुर मार्ग पर जोगीपुर नाले की नहीं हो सकी मरम्मत
रतनपुर, बिलासपुर। सप्तमी पर मां महामाया मंदिर रतनपुर में दर्शन करने देशभर से लोग पहुंचते है। कोटा लोरमी की ओर से आने वाले दर्शनार्थी जोगीपुर होते सीधे रतनपुर पदयात्रा में पहुंचते है। जोगीपुर के पास नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। निर्माण के कुछ वर्ष बाद ही यह पुल पूरी तरह टूट चुका है। साइकिल, बाइक और पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर इसी मार्ग से आना जाना कर रहे है।