बेलतरा में बीजेपी किस पर खेलेगी दांव, तखतपुर में दो वर्तमान विधायक होंगे आमने सामने

- Advertisement -

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126

बिलासपुर, रायपुर। कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 22 नए चेहरों को मौका दिया गया। पूर्व मंत्री समेत 10 विधायकों का टिकट काटा गया है। वही 10 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है। इस तरह से कांग्रेस 83 तो बीजेपी 86 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है। अब कांग्रेस सात सीटों धमतरी, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर उत्तर, और सिहावा में माथापच्ची करेगी।

बिलासपुर संभाग में बिलासपुर से वर्तमान विधायक शैलेश पांडे, तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह को फिर से मौका मिला है। वही दिलीप लहरिया मस्तूरी और सियाराम कौशिक बिल्हा पर दांव लगाया है जबकि दोनो पूर्व विधायक है। चौकाने वाले निर्णय में बेलतरा से विजय केशरवानी का नाम आया है। हर बार की तरह इस बार भी एक क्षेत्र विशेष के दावेदार को टिकट देकर कांग्रेस बेलतरा में खुद ही फंसती नजर आ रही है। ब्राह्मण, श्रीवास, यादव आदि समाज द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अभी से विरोध के स्वर देखे जा रहे है। कई समाज खुले मंच से विरोध करने लगे है। कोटा में अटल श्रीवास्तव का नाम पहले से तय माना जा रहा था। हालांकि बीजेपी के बाहरी प्रत्याशी घोषित किए जाने का फायदा कांग्रेस को यहां मिल सकता है।

तखतपुर में होगा जबरदस्त मुकाबला

तखतपुर में वर्तमान विधायक और लोरमी के वर्तमान विधायक के बीच मुकाबला जबरदस्त रहेगी। दोनों ठाकुर समाज से है और दोनों लोकप्रिय भी है। धर्मजीत सिंह लगातार कांग्रेस से फिर जोगी कांग्रेस से निर्वाचित होते आ रहे है। विभिन्न समाज के साथ साथ मिलन सरिता स्वभाव के कारण बिलासपुर, तखतपुर, लोरमी और कोटा के कई इलाकों में अच्छी पकड़ बनी हुई है। जिसका फायदा इस बार मिल सकता है।

बेलतरा में बीजेपी के जलवे

बेलतरा विधानसभा में भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है। भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार कर रही थी। अब जल्द ही यहां से प्रत्याशी घोषित करेगी। इसी के साथ बीजेपी बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अम्बिकापुर में दमदार प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

सीएम की नहीं, बाबा की चली : बीजेपी

कांग्रेस के लिस्ट आने के बाद भाजपा ने कहा की उन विधायकों का टिकट कटा है जिन्होंने सीएम भूपेश बघेल का साथ दिया और ts बाबा का खुलकर विरोध किया था, जैसे बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल। बृहसपत सिंह के स्थान पर डा अजय तिर्की को और विनय के जगह रमेश सिंह को टिकट दिया गया है। धरसीवां से अनिता योगेंद्र शर्मा का टिकट काटकर छाया वर्मा को टिकट दिया गया है।

बोहरा पंडरिया से बीजेपी प्रत्याशी

बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में केवल एक नाम भावना बोहरा का जारी कर चौकाया है। भावना जिला पंचायत सभापति और महिला मोर्चा की संगठन मंत्री है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -