अहमदाबाद। साबरमती के किनारे बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे से दिल से एक ही पुकार निकलेगी वह है भारत भारत भारत,,,। वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम को अब तक सातों मैच में हारने वाली भारतीय टीम आठ के ठाठ के साथ इस विश्व कप में अपने सफ़र को आगे बढ़ाना चाहेगी। अगर भारत की टीम जीती तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा। वनडे विश्वकप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन 393 रन सचिन ने बनाए है। विराट कोहली मात्र 121 रन पीछे है, अगर आज विराट शतक बनाते है तो सचिन का रिकार्ड तोड सकते है। शुभमन गिल के आने से ओपनिंग जोड़ी मजबूत हुई है। पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ भी क्रिकेट मैच देखने आ रहे है।