छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का चुनाव : 20 सीटों के लिए नामांकन आज से,,,
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
रायपुर। पहले चरण के चुनाव में भाजपा के लिए एक सिर दर्द से कम नहीं है। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि भाजपा के पास एक मात्र सीट राजनांदगांव ही है। शायद यही वजह है की इस बार बीजेपी सभी सीटों पर अपना प्रत्यासी पहले ही उतार कर मैदान में डट चुकी है। वही कांग्रेस अभी तक किसी भी सीट के लिए प्रत्यासी घोषित नही कर पाया है। जबकि नामांकन आज से शुरू हो जाएगा। कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए विकास कार्यों को मॉडल मानकर वोट मांगेगी वही बीजेपी भूपेश के कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओ के सहारे माहौल बना रही है।
15 को आ सकती है कांग्रेस की सूची
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 20 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग अधिसूचना आज जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल है। बीजेपी इन सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं जबकि कांग्रेस ने 15 अक्टूबर तक पहली सूची आने के संकेत दिए है। 7 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। पहले चरण में 39 लाख 23 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इन विधानसभा में होगा पहले चरण का चुनाव
कोंटा, बस्तर, मोहला मानपुर, बीजापुर, अंतागढ़, चित्रकोट, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, खुज्जी, दंतेवाड़ा, डोंगरगांव, भानुप्रतापपुर, जगदलपुर, केशकाल, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़, पंडरिया, कवर्धा शामिल है।
20 में 20 सीटों पर काबिज होगी बीजेपी
बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में सिरफुतौव्वलल की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस इस बार हार की डर से घबराई हुई है। प्रदेश में परिवर्तन की लहर छा गई है। निश्चित ही इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी और कमल खिलेगा। प्रथम चरण में 20 में से 20 सीट में भाजपा काबिज होगी।
समाचार को लाइक और शेयर जरूर करे,,,