प्रबल के प्रताप से कोटा में बेड़ा पार कर पाएगी बीजेपी, कोटा रहा है कांग्रेस का गढ़

- Advertisement -
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। कांग्रेस का गढ़ कोटा सीट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 स्व. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के लिए आजीवन परिवार की तरह रहा। वे लगातार कांग्रेस के लिए राज तिलक लगाते रहे। छत्तीसगढ़ की कोटा विधानसभा सीट ऐसी है, जहां कांग्रेस का जलवा रहा है। पिछले विधानसभा में केवल एक बार जोगी कांग्रेस पार्टी के खाते में गई है। इस बार समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि बीजेपी को जीत की उम्मीद के साथ जूदेव का तमगा भी लगाकर वोट मांगना पड़ेगा। स्व . दिलीप सिंह जूदेव का वर्चस्व पूरे प्रदेश और देशभर में रहा है। उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का नाम भाजपा कोटा के लिए नया है पर केवल जूदेव के नाम पर मतदाताओं को अपनी ओर खींच पाने में कितना सफल हो पाता है समय ही बताएगा। स्थानीय और बाहरी के विवाद के बीच बीजेपी कार्यकर्ता यही कह रहे है की हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जूदेव को देखकर वोट करना है। पिछले चुनाव में लगातार स्थानीय नेताओं को टिकट दिया गया था। परिणाम विपरीत रहा। इस बार जूदेव जैसे स्टार नेता को कोटा में लाकर बीजेपी ने तगड़ा काम किया है। हालांकि स्थानीय और बाहरी का विवाद अभी भी जारी है। इन सब के बीच कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नही पाया है। चुनाव नजदीक आ रहा है। बीजेपी अपने स्तर पर कार्यकताओं से और बीजेपी पार्टी के दावेदारों से फोन फोनिक और पर्सनल मिल जुल कर साधने का प्रयास शुरु हो चुका है। पितृ पक्ष होने के करना सीधे सीधे प्रचार में पार्टी कूद नही पाई है। नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही डोर टू डोर प्रचार शुरू होने की संभावना कार्यकर्ता जता रहे है।

क्षेत्र में ट्रेनों का ठहराव नही दे पाने का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है बीजेपी को

बेलगहना में रीवा पैसेंजर का अभी तक ठहराव नही करा पाना भी उस एरिया में बीजेपी को भारी पड़ सकता है। करोना काल के बाद कई ट्रेनें कोटा, बेलगहना, खोगसरा, आदि स्टेशनों में नही रुकती थी। जिसके कारण बीजेपी कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के ऊपर उंगली उठाना शुरू कर दिए थे परंतु अरुण साव के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रयासों के कुछ ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। कुछ महत्त्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव अभी बाकी है, जिसमे सबसे जायदा महत्त्वपूर्ण रीवा पैसंजर का है। इस ट्रेन के अप और डाउन दोनो का समय उस क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी है। लेकिन बीजेपी इसको शुरू नही करा पाई।

राजनीति में महत्वकांक्षा होता ही है पर इस बार इतिहास रचेंगे : कश्यप

बीजेपी के नेता और बेलगहना मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप ने बताया कि लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय नेता स्व, दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र होने का फायदा बीजेपी को मिलेगा ही। साथ प्रबल प्रताप जूदेव द्वारा इस क्षेत्र में लगातार 10 वर्षों से घर वापसी अभियान, हिंदू सम्मेलन से लोग जुड़े हुए है। राजनीति में महत्वकांक्षा होता ही है। जो जो बीजेपी की ओर से दावेदारी कर रहे थे, जूदेव जी उनसे पर्सनल मिल रहे है। उनसे भी सलाह लिया जा रहा है। जोगी कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस सरकार पिछले 5 सालों में कोटा में कुछ भी काम नही कर पाई है। हम इसी मुद्दे को लेकर जनता के पास जायेंगे।

बीजेपी की बनेगी प्रदेश में सरकार : जीवन मिश्रा

भाजपा युवा नेता जीवन मिश्रा ने एक चर्चा के दौरान बताया कि कोटा के साथ साथ प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। इसका सबसे बड़ा कारण कांग्रेस ने सिर्फ घोटाले हो घोटाले किए है। गोठान में लगातार गायों की मौत हो रही है और सरकार चुप बैठी है। हम पार्टी में चेहरा देख कर नही, कमल के लिए काम करते है। चेहरा कोई भी हो सदैव पार्टी के लिए ही काम करेंगे। जूदेव जी राष्ट्रीय नेता है। हमने अभी से ही जूदेव जी के लिए कैंपेन शुरू कर दिया है। उनको कोटा से और प्रदेश में बीजेपी को जीता कर रहेंगे।

भूपेश है तो भरोसा है : संदीप शुक्ला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने एक चर्चा में बताया की इस चुनाव में भूपेश का चेहरा ही पर्याप्त है। भूपेश पर भरोसा है। कांग्रेस 5 साल में इतना अधिक काम किया है की प्रदेश और कोटा विधानसभा दोनो में कांग्रेस ही जीतेगी। प्रत्याशी चयन में हो रहे विलंब के सवाल पर उन्होंने कहा की पितृ पक्ष के कारण थोड़ा सा विलंब हुआ है। नवरात्रि में फाइनल लिस्ट जारी हो जायेगी। बीजेपी पहले घोषित तो की है पर उनको हार ही मिलेगी। पिछले चुनाव कांग्रेस जीत नही पाई थी इस पर श्री शुक्ला ने कहा कि पिछले चुनाव में अजीत जोगी का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव था, कांग्रेस के ही मतदाता ने जोगी को साथ दिया और जीत गए, परंतु इस बार जोगी जी वर्चस्व नही है, उनकी पार्टी कमजोर हो चुकी है। पिछले चुनाव में भूपेश बघेल का काम जनता नही जानती थी, पर आज पूरा प्रदेश उसके काम का कायल हो चुका है।
समाचार को like और शेयर जरूर करे,,
समाचार एवम विज्ञापन के लिए संपर्क करें
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126

 

image description
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -