संतोष कुमार श्रीवास 9098156126 रायपुर। आज प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन सीएम हाउस रायपुर में आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा की सामाजिक विकास के लिए आज छत्तीसगढ़ सरकार ने कोई कमी नहीं क्या है। अभी तक 1714 सामाजिक भवन हेतु आबंटन हो चुका है। जिसके लिए भी 295 करोड़ रुपए की राशि आबंटित किया गया है। 85 विधानसभा में भेट मुलाकात के दौरान सभी लोगों को समस्याओं का निराकरण का प्रयास सरकार ने किया है। समाज के भवन होने के समाज गौरवान्वित होता है। इसी को ध्यान रखते हुए हमारी समाज ने कम से कम लागत पर भवन और जमीन दिया है। इस अवसर पर सभी समाज के समाज प्रमुख ने अपने अपने विचार रखे।
प्रदेश में अब 6 से बढ़कर है 14 मेडिकल कालेज
समाज के प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कोई कमी नहीं की है। कृषि के लिए काम हुआ, 22 लाख से बढ़कर 32 लाख हेक्टेयर में खेती का रकबा बढ़ा है। कोदो कुटकी सहित अन्य फसल को हमारी सरकार में बढ़ावा दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में 4 हजार करोड रुपए स्कूल बनाने के लिए दिए गए है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के साथ-साथ 83 नए कालेज कॉलेज एवं दो विश्वविद्यालय बनाया गया है। कांग्रेस सरकार से पहले 6 मेडिकल कॉलेज प्रदेश में था जिसे बढ़ाकर अब 14 में मेडिकल कॉलेज खोल दिया गया है। गो पालको के साथ साथ गांव की बेरोजगारों के लिए 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाया गया है जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा जहां पर परंपरागत व्यवसाय के साथ-साथ नई तकनीक का प्रयोग कर रोजगार उपलब्ध करा रही है।
बिलासपुर से संभागीय पदाधिकारी हुए शामिल
कार्यक्रम में सीएम हाउस रायपुर में समाज के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, सर्व सेन समाज के युवाध्यक्ष नवीन श्रीवास शामिल हुए।
दो टिकट की मांगे समाज ने
सम्भागीय पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। साथ ही बेलतरा सहित एक अन्य विधानसभा में कांग्रेस के टिकट दिए जाने की मांग रखी। वही मोपका, बिलासपुर में आबंटित जमीन के रजिस्ट्री खर्च को निःशुल्क करने का मांग शामिल था।