दुनिया के विकास में श्रीवास समाज का योगदान अनादिकाल से है : शैलेश पांडे

- Advertisement -
shrinews36garh

समाज की अपेक्षा भारी पड़ सकती है राजनीतिक पार्टियों को : त्रिलोक

शासन की योजनाओं का ले लाभ : चित्रकांत 

श्रीवास भवन बिलासपुर के प्रथम तल के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह संपन्न

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है। युगो युगो से इस समाज के ही मार्गदर्शन में लोग आगे बढ़े हैं। मैं भी इस समाज का सदैव ऋणी हूं। उक्त उद्गार आज सेन मार्ग मंगला चौक श्रीवास भवन बिलासपुर में आयोजित प्रथम तल के अतिरिक्त कक्ष लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक शैलेश पांडे ने सभा को संबोधन करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जब से दुनिया में स्त्री और पुरुष का अस्तित्व में आए है। एक दिशा दिखाने का काम श्रीवास समाज ने किया है। श्रीवास समाज के लिए फंड की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने मोपका में समाज के लिए जमीन के साथ साथ भवन के लिए 20 लाख रुपए की भी स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार का हृदय से आभार है।
अति विशिष्ठ अतिथि त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि श्रीवास समाज ऐसा समाज है जिसको साथ दे दे, सरकार उसी की बनती हैं, आज श्रीवास समाज को देश प्रदेश में राजनीतिक साझेदारी की जरूरत है। समाज कुछ लोग विरोधी तत्व है जो समाज का विकास नहीं चाहते है। आज समय आ गया है ऐसे असामाजिक तत्वों को समाज से उखाड़ फेंकने की। श्रीवास समाज शुरू से ही लोगो का मदद करते आ रहा है। लेकिन समय आ गया है आज अगर राजनीतिक पार्टी हमारे समाज को उपेक्षा करेगी तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद हरेक समाज में विकास की गंगा बही है। सभी समाज का विकास हो रहा है। श्रीवास समाज लगातार विकास कर रहा है। अब समय आ गया है समाज को राजनीतिक साझेदारी देकर सुदृद करना है। संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने कहा की एक साल के भीतर विधायक शैलेश पांडे ने जितना मांगा उससे ज्यादा दिया है। हमारा साथ ऐसे विधायक के साथ है जो सुख दुख में हमारा साथ निभाता हो। 9 लाख से निर्मित अतिरिक्त कक्ष में विधायक शैलेश पांडे जी का सहयोग रहा है। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास ने कविता के माध्यम कहा की समाज में शिक्षा को तेजी से लाना है। महिलाओं का योगदान राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक स्तर में बढ़ाना है। महिलाओं की सहभागिता से समाज आज आगे बढ़ रहा है।

एक कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ हुआ लोकार्पण

गायत्री परिवार के रामकुमार श्रीवास, गणेश श्रीवास, सीताराम श्रीवास सहित समाज के लोगों ने यजमान श्रीमती पिंकी सुमति श्रीवास, बृहस्पति संतोष श्रीवास सहित समाज के लोगों ने यज्ञ में शामिल होकर समाज के उत्थान के लिए कामना किए।

होती रही तारीफ

नए कार्यकारिणी बनने के बाद श्रीवास समाज में हो रहे रचनात्मक गतिविधियों जैसे बल्ड डोनेशन, वैक्सनीशन, झंडारोहन, महिला टीम का गठन, सेन पंचांग का विमोचन, 14 जोड़ो का आदर्श सामूहिक विवाह के साथ एक साल के भीतर प्रथम तल में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण निश्चित ही समाज को दिशा प्रदान किया है। कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने कहा की चुनौती का सामना करके समाज आज इस मुकाम पर पहुंचा है। समाज को आगे ले जाने के लिए समाज का सहयोग सदा मिलता रहे।

सम्मान पाकर गदगद हुए अतिथि

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित समाज के लोगो ने मुख्य अतिथि सहित समाजिक जनों का स्वागत कर गर्मजोशी के साथ किया। स्वागत से अभिभूत होकर विधायक ने कहा की मैं इस समाज का सदैव ऋणी रहूंगा। मुझे आप लोगो से आगे भी सहयोग की उम्मीद है। त्रिलोक श्रीवास ने कहा की हमारा समाज प्रगतिशील समाज है। कार्यक्रम में दूर दूर से आए समाजिक जनों एवम महिलाओं के स्वागत से मैं भाव विभोर हो गया। चित्रकांत श्रीवास ने कहा की मैं आज रायपुर में मुख्यमंत्री और केश शिल्पी बोर्ड का कार्यक्रम था उसके बाद भी अपनो के बीच बिलासपुर में रहा। मुझे अपने समाज के बीच रहना ज्यादा पसंद है।

ये हुए सम्मानित

शैलेश पांडे जी, त्रिलोक श्रीवास जी, चित्रकांत श्रीवास, सुरेंद्र श्रीवास, श्रीमती ज्योति श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, चंद्रमणि श्रीवास, संतोष श्रीवास, बसंत श्रीवास, सुमित श्रीवास, रामकुमार बेलसरी, दुखु गुरुजी, लक्ष्मी, राजू, राजकुमार, मनोज, रामकुमार, संतोष, गोरे गुरुजी, संतोष पैराडाइज, मुकेश, अश्वनी, शिव, दिलहरण, मनोज, संभाग युवा अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास, जिला अध्यक्ष आशीष, शहर अध्यक्ष शुभम, नारायण, मनोज, मोहन, कृष्णा, दिलहरन, अनिल, महेंद्र, सोनू, नवीन, रोशन, मोनू, विनय, निखिल, प्रमोद, पंकज, आभास, रोशन, कन्हैया, अनिल, बालमुकुंद, सोनू, दिनेश सैकड़ों लोग सम्मानित किया गया।

इ स अवसर पर सीताराम श्रीवास, राजेश, रवि, विकास, मुकेश, अमित, मनोज, दिलहरन, घनश्याम, संतोष, मोनू, विक्की, नरेंद्र, सोनू, मोनू, दीपक, राकेश, विनोद, प्रमोद, शिव, विनय, प्रमोद, सतीश, लल्लू, मुरारी, आशीष, भारत, बालमुकुंद, प्रकाश, दिनेश, सुनील,  रमेश, गौरव, श्रीमती आशा श्रीवास, कामनी, रेखा, पुष्पा, मानसी, दिव्या, ज्योति, जागृति, निशु, कामिनी, आशा, सुहागा, सुमन, संतोषी, रामेश्वरी, संध्या, सुशीला, बीना, आशा, लता, सरस्वती, गायत्री, विमला, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।मंच का संचालन अनिल श्रीवास एवम आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने किया।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -