प्रदेश में 2.03 करोड़ से भी अधिक मतदाता करेंगे मतदान
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
रायपुर।।विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रदेश में आचार संहिता की घोषणा इसी हफ्ते कभी भी की जा सकती है। आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें निर्वाचन पदाधिकारी अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी देंगे।
11 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 2.03 करोड़ हो चुकी है। इसके बाद भी कई नए मतदाताओं का नाम जोड़े गए हैं।
बैंकर्स हो जायेंगे सतर्क
आचार संहिता लागू होने के बाद बैंकों में लेनदेन पर विशेष नजर रखा जायेगा। बैंकों को निर्देश है की कही भी वित्तीय लेन देन में गड़बड़ी दिखे, तत्काल निर्वाचन आयोग को सूचित करे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है कि निर्वाचन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को नया बैंक अकाउंट खोलना होगा जिस पर आयोग की नजर रहेगी।
समाचार एवम विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,9098156126
खबर को share और forward भी करें,,,