विधायक शैलेश पांडे के हाथों होगा लोकार्पित
संभाग भर से जुटेंगे श्रीवास समाज के लोग
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126, बिलासपुर। देशहा श्रीवास भवन बिलासपुर के प्रथम तल में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह का आयोजन दिनांक 5/10/2023 दिन गुरुवार को दोपहर 11 बजे आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर, विशिष्ठ अतिथि त्रिलोक श्रीवास प्रदेश अध्यक्ष सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़, चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता सुरेन्द्र श्रीवास अध्यक्ष श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग करेंगे।इस अवसर पर संभागीय पदाधिकारी लक्ष्मी श्रीवास उपाध्यक्ष, चंद्रमणि श्रीवास सचिव, संतोष श्रीवास कोषाध्यक्ष, सुमित श्रीवास सह सचिव, बसंत श्रीवास सह कोषाध्यक्ष सहित समाज के विभिन्न इकाईयों ने समाज के गणमान्य लोगों को समारोह में शामिल होने अपील किए है। ज्ञात हो कि नया कार्यकारिणी के आने के पश्चात विधायक मद से 9 लाख स्वीकृत हुआ था, नगर निगम के द्वारा काम को कराया गया। विधायक महोदय एवम संभागीय पदाधिकारी के प्रयास के तेजी से काम हुआ। आचार संहिता को देखते हुए प्रथम तल में बने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने समाज के सभी वर्गो के स्वजातीय बंधु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने अपील किया है।