हारे हुए कद्दावर नेताओं पर भाजपा फिर खेल रही दांव, तखतपुर से जोगी कांग्रेस से बीजेपी में आए धरमजीत सिंह को टिकट देकर चौकाया बीजेपी  ने 67 सीटों पर एकल नाम की जताई सहमति

- Advertisement -

वैशाली नगर सीट से 5 बार के पार्षद रिकेश सेन को प्रत्याशी बना रही है, सेन समाज में छाई खुशी


संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
रायपुर। बीजेपी नए चेहरे पर दांव खेलना चाहती थी पर अंतिम समय में हारे हुए कई नेताओं को दोबारा टिकट देकर सभी को चौका दिया है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई, अमर अग्रवाल बिलासपुर शहर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम रायपुर पश्चिम सीट से है। कुछ नए जगहों पर पार्टी ने अपना मोहरा बदला है। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि जनता कांग्रेस से आए धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट दी जा रही है। वैशाली नगर सीट से पार्षद रिकेश सेन को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। वही पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को बैकुंठपुर से, श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़, और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत से टिकट दी जा सकती है। कोटा सीट से दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह, और रायगढ़ सांसद गोमती साय का नाम पत्थलगांव सीट से तय होने की खबर है। पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह राजनांदगांव, ओपी चौधरी रायगढ़, विजय शर्मा को कवर्धा से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है। डोंगरगांव से भरत वर्मा को टिकट मिल सकती है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर, किरण देव जगदलपुर, महेश गागड़ा बीजापुर, लता उसेंडी कोंडागांव सीट से टिकट तकरीबन तय हो गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अंतागढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। कसडोल की टिकट फिलहाल रोकी गई है। धरसीवां से अनुज शर्मा, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा को टिकट मिलने की खबर है। मुंगेली में दिग्गज नेता पुन्नु लाल मोहले का नाम नहीं आने से समर्थकों में मायूसी दिख रही है। अभी मुंगेली में किसी का नाम फाइनल नही हो सका है।

अंतिम समय में कुछ नाम काटे या जोड़े जा सकते है

भारतीय जनता पार्टी के उस फार्मूले की हवा निकल गई है जिसमे नए चेहरों को टिकट देने की बात महीनो से हो रही थी। कॉफी माथापच्ची करने के बाद भाजपा ने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है की पार्टी को सेकेंड लाइन का कोई दमदार चेहरा ही नहीं मिला जिस पर दांव उगाया जा सके। कुछ सीटो पर पार्टी ने नए चेहरों को टिकट देने का निर्णय लिया है लेकिन वो चेहरे भी लंबी रेस का घोड़ा नही है।

ये है संभावित उम्मीदवार

नाम सामने आ रहे है इसके हिसाब से अमर अग्रवाल- बिलासपुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव- लोरमी, धर्मजीत सिंह- तखतपुर, धरम लाल कौशिक- बिल्हा, डॉ रमन सिंह –राजनंदगांव, ओपी चौधरी- रायगढ़, प्रेम प्रकाश पांडे- भिलाई, राजेश मूणत- रायपुर दक्षिण, पुरंदर मिश्रा- रायपुर उत्तर, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर- दक्षिण, मोतीलाल साहू- रायपुर ग्रामीण, खुशवंत साहब- आरंग, डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी – मस्तूरी, अजय चंद्राकर – कुरूद, रिकेश सेन- वैशाली नगर, भैया लाल राजवाड़े- बैकुंठपुर, श्याम बिहारी जायसवाल- मनेद्रगढ़, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह -भरतपुर सोनहत, दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह- कोटा, सांसद गोमती साय- पत्थलगांव, विजय शर्मा – कवर्धा, भरत वर्मा – डोंगरगांव, केदार कश्यप – नारायणपुर, किरण देव –जगदलपुर, महेश गागड़ा- बीजापुर, लता उसेंडी- कोंडागांव, विक्रम उसेंडी –अंतागढ़, अनुज शर्मा- धरसीवा, टंकराम वर्मा -बलौदा बाजार,संपत लाल अग्रवाल – बसना,ननकी राम कंवर – रामपुर, से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -