पीएम मोदी आज आएंगे बिलासपुर, एक झलक पाने लोगों में भारी उत्साह

- Advertisement -

संतोष कुमार श्रीवास, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसका समापन आज बिलासपुर में होगा।  दोपहर 12.30 बजे साइंस कॉलेज प्रांगण में विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़वासियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मोदी जी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रथम चरण का समापन भी करेंगे।

वीआईपी को भी आना होगा दो घंटे पहले

डेढ़ हजार से जवान रहेंगे सुरक्षा में। पुलिस बल, एसपीजी, सीएएफ बल, एनएसजी, होमगार्ड के बल लगेंगे। मीडिया के कैमरे भी बैगेज स्कैनर से चेक होगा। दूरदर्शन के आठ कैमरे से कार्यक्रम को कवर करेंगे जिसके फीड अन्य चैनल्स के लिए उपलब्ध रहेगा। वीआईपी को भी दो घंटे पूर्व कार्यक्रम शुरू जगह लेने की एडवाइजरी जारी की गई है। ग्राउंड में कुल पचासी डीएफएमडी गेट्स से गुजरकर प्रवेश होगा।  प्रधानमंत्री की सुरक्षा एवं आमजन की सुविधा हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा तीन घेरे की सुरक्षा व्यवस्था’ बनाई है।

इन बातो का रखे विशेष ध्यान

प्रधानमंत्री की सभा में कई वस्तुएं नहीं लाने की मनाही होगी, जैसे कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे – सिक्के, पत्थर, पेन आदि। कोई भी धारदार वस्तु, जैसे – चाकू, छुरी, ब्लेड आदि। पानी की बोतलें या पाऊच, किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे – लाईटर, माचिस, पटाखे आदि। लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार। बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ। मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं परिवर्तन यात्रा प्रभारी विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व मंत्री विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह, सौरभ सिंह, अनुराग सिहदेव, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ,महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -