गोठान बनी गोवंश के लिए काल कोठरी

- Advertisement -

खरौद के 29 गायों के मौत के बाद मॉडल गोठान नेवरा में 13 गायों के मौत से सरकार के योजनाओं पर उठ रहे सवाल

गोवंश के लगातार मौत का जिम्मेदार कौन,,, पूछता है छत्तीसगढ़

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। कुछ दिन पहले नगर पंचायत खरौद के देवरी मोड आईटीआई के पीछे स्थित गोठान में भूख प्यास से तड़प कर एक साथ 29 मवेशियों की मौत हो गई थी। 28 सितंबर को नेवरा, बिलासपुर के मॉडल गोठान जहां मुख्यमंत्री ने स्वयं ही आकर उद्घाटन किया था वहां पर 13 मवेशियों के मौत से शासन की योजनाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। आखिर कब तक गोवंशो का मौत का सिलसिला चलता रहेगा।
तखतपुर क्षेत्र के नेवरा में हरेली के दिन मुख्यमंत्री ने स्वयं आकर इस मॉडल गोठान का उद्घाटन किया था। इसी गोठान के एक कमरे में 13 गायों का भूख से मौत हो गई है। गोवंश को 10 बाई 10 के कमरे में ठूंस ठूंस कर भर दिया गया था। यहां गोवंश के लिए ना तो चारा और ना ही पानी की व्यवस्था की गई थी। और तो और कोई देखने भी नही गया था। गोसेवक किशन ने जब खिड़की खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। मृत गायों का फोटो और वीडियो बनाकर जब अधिकारियों को भेजा तब अधिकारियों के कान खड़े हुए। एसडीएम सूरज कुमार साहू ने नेवरा गोठान में 13 गायों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मौत की जानकारी के बाद मृत गायों को जेसीबी से निकलना पड़ा।
इस संबध में पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष एवं तखतपुर विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता पांडे ने कहा की प्रदेश सरकार की रोका छेका, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना पूरी तरह से फ्लाप हो चुका है। विधायक के गांव में गायों की मौत हो रही है, यह दुर्भाग्य है। पिछले वर्ष मस्तूरी, मूडपार में भी गायों की मौत हुई थी, आज तक इसमें कोई करवाई नही हो पाया। राहुल गांधी के कार्यक्रम के कारण गायों को कमरे में बंद कर दिया गया था, जहां चारा पानी नहीं होने के कारण गायों को मौत हुई है। कांग्रेस सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश में लगातार गोवंश का मौतें हो रही है, जिसका जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार है।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -