बिलासपुर। सर्व अनुसूचित जाति समाज छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक राजधानी रायपुर के गुरुघासीदास प्लाजा में आयोजित की गई। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात सर्व अनुसूचित जातियों की दशा व दिशा, अनुसूचित जातियों में वर्ष 2016 के पश्चात शामिल जातियों की संवैधानिक स्थिति पर चर्चा, आरक्षण जनसंख्या के अनुपात में नहीं मिलने पर चर्चा, एक मई 2023 के उच्चतम न्यायालय द्वारा अंतरिम आदेश में पदोन्नति पर आरक्षण को राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं करने पर चर्चा, राज्य के बड़े राजनीतिक पार्टियों द्वारा विधानसभा के अनारक्षित सीटों पर अजा वर्ग के लोगों को टिकट नहीं देने पर चर्चा, अनुसूचित जाति के शासकीय कर्मचारियों को जातिगत प्रताड़ना, भेदभाव , विभागीय जांच तथा स्थानांतरंण सुदूर वनांचल में करने के संबंध में चर्चा हुई तथा सर्व अनुसूचित समाज का राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति समाज छत्तीसगढ़ डॉ लक्ष्मण भारती,ध्रुव कुमार सोनी, जितेंद्र कुमार, सुनील किरण, पी एल महिपाल, इंजी.कृष्ण कुमार रायकर, धंसराय टंडन, ज्वाला मरकाम, विजय बोरकर, श्रीमती सुरेखा जांगड़े, संजीव खुदसाह, सूरज टांडी सहित प्रदेशभर से समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।