श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में पत्रकार हुआ सम्मानित
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
रायपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन रायपुर में आज प्रथम सत्र के अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पत्रकार और तीसरा स्तंभ राजनेता का बैलेंसिंग होना चाहिए। लोकतंत्र नही बचेगा तो हम कहा बचेंगे। आने वाले 10 वर्षो में कुछ नया हो जायेगा। सामाजिक सरोकारिता के तहत पत्रकार सतर्क रहे, स्वतंत्र रहे। अपने से कमजोर लोगों मदद करें। पत्रकारों के हित में बहुत सारे काम हुए है कुछ और होना बाकी है।
दूरस्थ क्षेत्र के पत्रकारों को मिले योजनाओं का लाभ
कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राजेंद्र तिवारी ने कहा कि पूंजीपतियों ने अखबारों की दिशा मोड़ दिया है। प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के आवास के लिए 15 प्रतिशत छूट दिया है। इसके साथ ही तरह तरह के कार्य पत्रकारों के हित में कार्य रही है। सुदूर क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों को भी सभी योजनाओ का लाभ मिलना चाहिए। पत्रकार अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए पत्रकारिता करते है। उन्हें संकल्पित होकर ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए।
पत्रकारों का समाज में विशिष्ठ स्थान है: सुनील सोनी
भोजनावकाश पश्चात दूसरे सत्र में रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा की प्रेस विज्ञप्ति लेकर प्रेस तो प्रेस घूमते थे। जिस समय इलेक्ट्रानिक चैनल नही आए थे। पत्रकारों से निवेदन किया करते थे हमारा समाचार लगा देंगे। धीरे धीरे परिवर्तन आया। आज सोशल मीडिया आया तो परिवर्तन आया है। पत्रकारों की समाज में विशिष्ठ स्थान है। मैने ईमानदारी की राजनीति की है। वर्तमान में जीने वाला आदमी हु।
पत्रकारों का सम्मान बचाकर पत्रकारिता करने की है जरूरत : बाफना
लाफचंद बाफना पूर्व मंत्री ने कहा की इलेक्टानिक मीडिया के बाद भी प्रिंट मीडिया का महत्व बना हुआ हैं। आज राजनीति में भी गिरावट आ गया है। सुभाषचंद बोस जी को नेता जी कहकर सम्मान किया जाता है, पर आज स्वंभू नेता बनकर राजनीतिक लोग सम्मान को कम करते जा रहे है। पत्रकारों का सम्मान बचाकर पत्रकारिता करने की जरूरत है।
इस अवसर पर बीजापुर, कोंडागांव, सूरजपुर, अंबिकापुर, कवर्धा, सारंगढ़, जशपुर समेत प्रदेशभर से पत्रकार शामिल थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अरवस्थी, महासचिव विश्व दीपक राई, बिलासपुर से संतोष श्रीवास राष्ट्रीय पार्षद, संतोष परिहार, रुद्राक्ष गोस्वामी, मुस्ताक, साखन दर्वे, संतोष ठाकुर, हेमंत साहू, प्रह्लाद साहू, ननकु साहू, संतोष मिश्रा, सुरेश दुबे, सोनू टंडन, तिरिथ राम लहरे, उदय सिंह, दुर्गा प्रसाद प्रजापति, हरिशंकर पांडे, सुनहर चंदेल, उत्तम, अविनाश केवरा, दीपक गढेवाल, अरुण बघेल, अमित सूर्यवंशी सहित अनेक पत्रकार शामिल थे।