खरौद के गोठान में 29 मवेशियों के दर्दनाक मौत से सरकार की योजनाओं की खुली पोल
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर, शिवरीनारायण। नगर पंचायत खरौद के देवरी मोड आईटीआई के पीछे स्थित गोठान में भूख प्यास से तड़प कर एक साथ 29 मवेशियों की मौत हो गई है। सभी मृत मवेशियों को गोठान के पीछे खुले जगह में फेक भी दिया गया, जिससे उठ रही दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुभर हो गया है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोठान योजना पूरे छत्तीसगढ़ में बदहाल स्थिति में है। अभी ताजा मामला नगर पंचायत खरौद के देवरी का आया है, जहां पर महज खानापूर्ति हो रही है। यहां गोवंश के लिए ना चारा है ना पानी है और ना हीं बिजली के साथ शेड की व्यवस्था है। कमोबेश यही स्थिति पूरे प्रदेश भर में गोठनो की है।
कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ भाजपा गोठनों की दुर्दशा को लेकर हमलावर नजर आए थे। लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही वे भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है। इस विषय में नगर पंचायत अध्यक्ष कांति केसरवानी का कहना है कि गोठान में मवेशियों की मौत नहीं हुई। गोठान के बाहर कुछ मवेशी विचरण कर रहे थे, उनकी मौत हुई है। गोठान में सभी व्यवस्था दुरुस्त है। शेड, चारा की व्यवस्था है।