युवा की कोई उम्र नहीं होता, जो जिम्मेदारी उठा ले वही युवा है: राणा समाज सेवा से साथ मौका मिले तो राजनीति में सेवा करने हूं तैयार : झा
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर में आयोजित युवा शक्ति कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर अभिनेता, साहित्यकार आशुतोष राणा ने कहा की योजनाएं हम बनाते हैं और कार्यरूप में परिणित हम ही करते है जो बिलकुल गलत है। योजनाएं तो उपर वाला बनाता है हम उनके एक कार्यकर्ता मात्र है। युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। नकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करके कोई आगे नहीं बड़ सकता। उन्होंने अपने संघर्ष को भी याद किया। अपने गुरु पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी ने उनको अभिनय के लिए आदेश दिया और मैं अभिनेता बन गया। युवा विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा की युवा शब्द को पलट दिया जाए तो वायु हो जाता है। परमपूज्य हनुमान जी को चिरंजीव कहा गया है। वह वायु ही है। युवा का संबंध उम्र से नही है। एक अवस्था है जिसको हम और आप ने उम्र में बांट दिया है। जो व्यक्ति माता पिता याने भूत और बच्चा याने भविष्य की जिम्मेदारी उठाता है, वह होता है युवा। सायराना अंदाज में आशुतोष ने कहा-चल पड़े, चलती रहे,,,,जवानी है,,,एक सिलसिला है,,, रैला है,, जवानी है,,,,यूं तो हिमालय भी विस्तृत है,,,बुलंद है लेकिन जम गया तो पत्थर है,,,पिघला तो पानी है,,
जाति से उपर उठकर करे राजनीति
कार्यक्रम में एक सवाल पर उद्योगपति और समाजसेवी प्रवीण झा ने कहा की जाति को लेकर राजनीति करना गलत है। मनुष्य की कोई जाति नहीं है। जाति से उपर उठकर समाज को आगे ले जाने की मंशा है। समाज सेवा के साथ मौका मिलेगा तो राजनीति में जनसेवा करना चाहता हूं।
संगीत ही मेरा प्रेरणा है : अनुराग
अनुराग शर्मा ने श्री न्यूज 36गढ़ के संपादक संतोष श्रीवास से एक चर्चा के बताया की संगीत एक जुनून है, मैं बचपन से गाना गाने का शौकीन हूं। 8वी कक्षा से ही संगीत के प्रति लगाव को देख कर मेरे घर वाले मुझे संगीत का क्लास ज्वाइन करवाया। रायपुर, खैरागढ़ सहित कई जगहों में मैंने संगीत सीखा है। मेरे 1500 से अधिक एल्बम और फिल्मों का गाना रिलीज हो चुका है। 8 बार मुझे बेस्ट प्ले बैक सिंगर का खिताब भी मिल चुका है। कार्यक्रम में एलआईसी का भी योगदान रहा जिसमे चयनित अभिकर्ता भी शामिल हुए।