मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा, रैडनी व अनुराग शर्मा से मिलेंगे बिलासपुर के युवा

- Advertisement -

एलआईसी अभिकर्ताओ को भी शामिल होने का मिला है मौका

बिलासपुर । बालीवुड के महशहूर कलाकार आशुतोष राणा, गायिका रैडनी त्यागराज व छत्तीसगढ़ के गायक अनुराग शर्मा रविवार को बहतराई स्टेडियम बिलासपुर आ रहे हैं। वे युवा शक्ति कार्यक्रम में साहस व संकल्प से नवा छत्तीसगढ़ गढ़ते युवाओं के महोत्सव शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता व विशिष्ठ अतिथि प्रवीण झा ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर युवाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक होगा। मनोरंजन के साथ ज्ञान व बौद्धिक विकास के लिए ही अभिनेता आशुतोष राणा से समय लिया गया है । पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम सभी के लिए लाभदायक होगा। बिलासपुर शहर के साथ पूरे राज्य के युवाओं के समर्थन से सफल भी होगा । एलआईसी की भी इस कार्यक्रम में सहभागिता है। एलआईसी के जो क्वालीफाई अभिकर्ता है वे इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है। रविवार को युवा शक्ति कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम बहतराई में शाम चार बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि अभिनेता व प्रखर सनातनी वक्ता आशुतोष राणा मंच पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के गायक अनुराग शर्मा व बालीवुड की मशहूर गायिका रैडनी त्यागराज प्रस्तुति देंगे। ब्रांच 2 के अभिकर्ता बृहस्पति संतोष श्रीवास को सपत्नीक शामिल होने का मौका मिला है। श्री न्यूज 36गढ़ के संपादक एवं श्रीवास समाज के कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास के शामिल होने पर समाज गौरवान्वित है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -