अभिकर्ता बृहस्पति संतोष श्रीवास 81 लाइफ के साथ रहे सबसे आगे
बिलासपुर। ब्रांच 2 बिलासपुर के होनहार अभिकर्ताओं का होटल टोपाज सत्यम चौक बिलासपुर में ब्रांच मैनेजर आर्या सर, असिस्टेंट बीएम मिश्रा सर द्वारा सम्मानित किया गया। ब्रांच 2 में सबसे ज्यादा 81 लाइफ करने पर श्रीमती बृहस्पति संतोष श्रीवास को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रामनारायण 72, आशुतोष द्विवेदी 56 पॉलिसी, शैलेंद्र सोनी 50 लाइफ पर विशेष गिफ्ट, मैडल एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएम आर्या सर एवम abm मिश्रा जी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी बीएम क्लब से अभिकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमिताब सोन, अनुज ठाकुर, सुरभि विश्वकर्मा, अशोक साहू, मोती लाल धीवर, लीला राम अंचल, घनश्याम प्रसाद, रितेश भोसले, रामनारायण साहू, रोहित कुमार, उत्तरा कुमार, मिथिलेश, हेमलता, के कश्यप सहित अनेक अभिकर्ता शामिल हुए।