संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर । रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डकैती कर भाग रहे आरोपियों को बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस ने पकड़ा। डकैत झारखंड के रास्ते ट्रक में सवार होकर भागने के फिराक में थे। बैंक डकैती में झारखंड निवासी निशांत कुमार उर्फ पंकज महतो, बिहार के राकेश गुप्ता, क्रेटा कार के मालिक बिहार निवासी अमरजीत कुमार दास, रांची में रहने वाले नीलेश रविदास और सुनील पासवान, उपेंद्र राजपूत, राहुल दास, अमित रविदास, पवन कुमार और विष्णु पासवान के नाम सामने आए हैं. पकड़े गए आरोपी में एक ट्रक में छिपाकर रायगढ़ डकैती की नकदी और जेवरात झारखंड ले जाने के फिराक में था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.