देश विदेश के नेत्र रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा बिलासपुर में 22 से

- Advertisement -

शोध पत्र के साथ साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखेगी झलक
अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों (एकॉइन) का ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन कोनी, बिलासपुर में

संतोष कुमार श्रीवास मो, 9098156126
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों एवं 13 वां एकॉइन राष्ट्रीय सम्मेलन 22,23,24, सितंबर को गुरुघासीदास ऑडिटोरियम सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। एकॉइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मढरिया, डॉ. लूथरा, डॉ, मेहता के नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. मढरिया ने बताया छत्तीसगढ़ में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन आयोजित करने का सौभाग्य बिलासपुर को मिला है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 600 से 700 नेत्र विशेषज्ञो के आने की संभावना है। नेत्र विशेषज्ञों के अलावा नेत्र के एडवांस मशीन व इंस्ट्रूमेंट की प्रदर्शनी सेल का भी आयोजन गुरु घासीदास ऑडिटोरियम प्रांगण में किया गया है |
600 डॉक्टरों का हो चुका है पंजीयन
नेपाल देश से 61 नेत्र विशेषज्ञ व बांग्लादेश से 40 व श्रीलंका से 10 नेत्र विशेषज्ञ व भारत से लगभग 400 नेत्र विशेषज्ञ का पंजीयन हो गया है और अभी भी पंजीयन जारी है।अभी तक लगभग 100 से ज्यादा शोध पत्र जिसमें डायबिटीज के अंधत्व के इलाज, काँचबिंद के एडवांस इलाज, पर्दे की बीमारी व बच्चों के अंधत्व के इलाज के लिए शोक पत्र पढ़े जाएंगे |

दिल्लोंके हरबंश लाल, हैदराबाद के एलसी प्रसाद सहित नामी गिरामी डॉक्टर होंगे शामिल

दिल्ली से डॉ. हरबंस लाल (ऑल इंडिया आप्थाल्मालॉजिकल ) संगठन के प्रेसिडेंट द्वारा एडवांस फेको से मोतियाबिंद ऑपरेशन के बारे में व्याख्यान देंगे। हैदराबाद के एल. सी. प्रसाद इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष डॉ प्रोफेसर टी.पी. दास द्वारा डायबिटीज के अंधत्व के एडवांस इलाज के बारे में बताया जाएगा। इस प्रकार विभिन्न देश से नेपाल के नेत्र विशेषज्ञ व प्रो. प्रो. डा. द्रोण प्रसाद गुरगैन, व बांग्लादेश से प्रो. डा. ए.के.एम. ए. मुक्तदीर, प्रो. डा. नाहिद फिरदौसी एवं पूरे भारत से आए नेत्र विशेषज्ञों का व्याख्यान व शोध पत्र पढ़ा जाएगा |
छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात : डॉ मेहता
प्रेस कांफ्रेंस में डॉ संजय मेहता सचिव, डॉ सौरभ लूथरा कोषाध्यक्ष, डॉ प्रो.यू. सी. तिवारी, डॉक्टर संदीप तिवारी , डा. देवेश खांडे अन्य नेत्र विशेषज्ञों के उपस्थिति में लिया गया | आयोजन समिति के सचिव डॉ संजय मेहता ने बताया यह बिलासपुर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों (एकॉइन) का ऐतिहासिक सम्मेलन होगा जो हमारे पूरे देश व छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है | वहीं,डॉ सौरभ लूथरा ने बताया कि इस ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ दर्शन की भी विशेष व्यवस्था की गई है जहां हमारे आर्ट एंड क्राफ्ट की विशेष स्टाल लगाए गए हैं ।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -