रायगढ़ के एक्सिस में बैंक मैनेजर को चाकू मारकर लूट लिए नगदी और आभूषण
घटना से प्रदेश में दहशत का माहौल, लुटेरे अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर
संतोष कुमार श्रीवास
मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश पूजा के लिए समय से पहले बैंक खोलना मैनेजर को भारी पड़ गया। रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में छः नकाबपोशों ने मैनेजर के जांघ में चाकू मारकर 5करोड़ 62 लाख की नगदी और स्वर्ण आभूषण ले गए। घटना के समय बैंक मैनेजर और अन्य कर्मी गणेश पूजा के करना समय से पहले बैंक खोल लिए थे। सुबह करीब पौने नौ बजे नकाबपोश आए और सभी को एक कमरे में बंद कर दिए। मैनेजर के विरोध करने पर चाकू से उसके जांघ में हमला कर दिए। उसके बाद चेस्ट रूम में रखे नगदी और आभूषण ले कर भाग गए। लगभग 10 मिनट के भीतर हुए घटना से पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल व्याप्त है। नकाबपोश अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।