फिर से आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू होने से लोगों को मिलेगी राहत
शहर के साथ ब्लॉक मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा आयुष्मान कार्ड
गरीब परिवार को मिलता है 5 लाख तक इलाज कराने की सुविधा
बिलासपुर । एक बार फिर आयुष्मान कार्ड बना जा रहा है, जिसके लिए शहर के वार्डो में शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, रतनपुर, बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मौके पर ही कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। जिनका कार्ड नहीं बना है, वे इस मौके का लाभ उठाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
बिलासपुर जिले में साढ़े 15 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक लाखों के ही आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। ऐसे में वंचित हितग्राहियों के कार्ड बनवाने के लिए फिर से मौका दिया गया है। इस बार वार्ड स्तर पर शिविर की सुविधा दी जा रही है। ऐसी के तहत मौजूदा स्थिति में वार्ड 24 में शिविर का आयोजन किया गया है और कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। वही आने वाले दिनों में अन्य वार्डो में शिविर लगाया जाएगा।
75 प्रतिशत लोगों के पास नहीं है आयुष्मान कार्ड : जिले की कुल आबादी 16 लाख से अधिक है। इसमें 12 लाख लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। जो चार गया है।
लाख आयुष्मान कार्डधारक है, उसमें भी दो लाख 70 हजार लोगों के कार्ड वर्तमान में चल रहे विशेष अभियान के तहत बने हैं। पहले ये 31 मार्च को समाप्त हो जाती लेकिन कम लोगों का कार्ड बनने के कारण अभियान को फिर से चालू किया।
कब कब कहा कहा बनेगा आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी अंतर्गत 21 व 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में, कोटा अंतर्गत 21 व 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में, रतनपुर अंतर्गत 21 व 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में, तखतपुर अंतर्गत 21 व 25 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में और बिल्हा अंतर्गत 22 व 25 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा में आयोजित होगा।