कम ब्याज में मिलेगा 3लाख रुपए तक ऋण,,,जाने क्या है यह योजना
देशभर में जन्मदिन के अवसर पर पीएम ने किया योजना का शुभारंभ
ऑनलाइन करना होगा आवेदन,फ्री मिलेंगे 15 हजार रुपए तक टूलकिट,
मिलेगी सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड और कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा
18 अलग अलग डाक पोस्ट किया गया लॉन्च
बिलासपुर। विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रेलवे नार्थ ईस्ट ऑडिटोरियम बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा की प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने स्वास्थ्य, कामगारों के लिए योजना बनाते है। इस योजना के तहत पहले चरण में 1लाख और दूसरे चरण में 2 लाख सहायता मिनिमम ब्याजदार पर दिया जाएगा। आम आदमी जो कारीगर होते है उनके लिए ये योजना बनाया गया है। देश में जमीन, पानी और ऊर्जा के साथ उद्यमिता को सब्सिडी देकर उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया। विश्व में भारत ने 9 महीने के भीतर वैक्सीन का निर्माण किया तो पूरा ध्यान भारत की ओर आया। प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों को सहयोग कर रहा है।महाराष्ट्र की एक लड़की जिन्होंने नाई का काम 13 वर्ष की आयु से शुरू की हुई है, पीएम ने उनसे मिलकर उनका हौसला अफजाई किया और कहा की यह दर्शाता है की समय बदल रहा है। नाई का काम करने वाले मुजफ्फर बिहार के नाई भाई और रायपुर छत्तीसगढ़ के धोबी भाई को भी सम्मानित किया गया।
हाईस्पीड ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन पीएम की देन है। इस अवसर पर रश्मि सिंग, धरम कौशिक, शैलेश पांडे, कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, कलेस्टर सहित रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी सहित सैकड़ों के संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की सभी वर्ग के और आयु के लोग इस योजना लाभ उठा सके है। 18 तरह के लोग इसके लिए पात्र हैं। प्रदेश में भाजपा की चुनावी स्थिति पर कहा की राज्य के सभी विधानसभा में परिवर्तन यात्रा में लोगो की भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश के कांग्रेस सरकार से सभी वर्ग रूठ चुके है। वे अब परिवर्तन चाह रहे है।
क्या करना होगा लाभार्थियों को
पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। फिर 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान 500 रुपए प्रतिदिन दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद औजार के लिए 15 हजार दिया जाएगा। दुकान खोलने के लिए 1 लाख ऋण दिया जाएगा। जिसको किस्त किस्त के माध्यम से वापस किया जा सकेगा। उसके बाद दूसरे किस्त में 2 लाख तक ऋण दिया जाएगा।
इनको मिलेगा लाभ
इस महत्वपूर्ण योजना में नाई (बार्बर), कारपेंटर, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथोड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी चटाई झाड़ू बनाने वाला, बुनकर, गुड़िया या खिलौना निर्माता, मालाकार, धोबी, टेलर (दर्जी) और फिशिंग नेट निर्माता को शामिल किया गया है।