माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा
बिलासपुर ।भारत विकास परिषद बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जिला स्तरीय का खिताब जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए बिलासपुर के 12 स्कूलों को पछाड़कर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल उसलापुर के बच्चों ने शाला को गौरान्वित किया। जिसमें शाला के प्रतिभाशाली छात्रों अनन्या शर्मा,शिवांगी सिंह,आरव सोनी, ईशान चंदेल आशी तेजल पटेल, अंशिका शर्मा, दीपान्शु शर्मा तथा प्रणय सिहानी ने सराहनीय गीत की प्रस्तुति दी। संस्थापक डॉक्टर संजना तिवारी एवं प्राचार्या श्वेता सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके भविष्य उज्जवल की कामना की। समूह गान का निर्देशन संगीत शिक्षिका श्रीमती ज्योति तिवारी एवं कला शिक्षक सतीश यादव द्वारा किया गया।