कई ट्रेन महीने भर के लिए हुए है रद्द
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहार तिजा पोरा पर विगत कई वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी कई ट्रेनों के रद्द होने से माताएं बहने परेशान हो रही है। छत्तीसगढ़ के निवासियों द्वारा तीजा पोरा पर एक्स्ट्रा पैसेंजर ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस ट्रेनों के छोटे छोटे स्टेशनों पर ठहराव की मांग लगातार की जा रही है। रेलवे द्वारा मांग पर विचार करना तो दूर, जो चल रही ट्रेनें हैं उसको भी रद्द किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा घंटो लेट और ट्रेनों को रद्द किए जाने का विरोध में लगातार किया जा रहा है। इसके बावजूद रद्द करने का सिलसिला अनवरत जारी है।
तीज पर्व से पहले 16 सितंबर से 12 ट्रेनों को अलग-अलग तिथि में रद कर दी है । रद की वजह उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन कार्य को बताया गया है।
एक महीने तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में संरक्षा से संबंधित कार्य चलते भी ट्रेनें रद की गई हैं। इनमें मुख्य रूप से 16 सितंबर से 18 अक्टूबर बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद रहेगी। इसी तरह 18 सितंबर से 20 अक्टूबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, 16 सितंबर से 19 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी – चिरमिरी मेमू स्पेशल व 17 सितंबर से 20 अक्टूबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद रहेंगी।
जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेंगी रद्द
12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16, 18, 21, 23, 25 व 28 सितंबर।
12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ,17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर।
12549 दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस, 19 व 26 सितंबर।
12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 21 व 28 सितंबर।
18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 16 व 28 सितंबर।18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18 व 30 सितंबर।
12410 निज़ामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 व 28 सितंबर।
12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस,18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 व 30 सितंबर।
22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,19, 22 व 26 सितंबर।
22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 20, 23 व 27 सितंबर
20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर।
20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 21 व 28 सितंबर।