रविवार को सुबह 10.30 बजे रेलवे नार्थ ईस्ट ऑडिटोरियम बुधवारी बिलासपुर में होगा कार्यक्रम
बिलासपुर। विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वालों को हर दिन स्थाईपेड़ भी दिया जाएगा। सफल पंजीकरण के बाद इन लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं और पहचान पत्र दिया जाएगा।कौशल सत्यापन के बाद हर लाभार्थी को₹15000 की टूल किट दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औजारों से कम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करना है।
इनको मिलेगा लाभ
इस महत्वपूर्ण योजना में बढ़हाई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथोड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी चटाई झाड़ू बनाने वाला, बुनकर, गुड़िया या खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, टेलर दर्जी और फिशिंग नेट निर्माता को शामिल किया गया है।
दी जाएगी सर्टिफिकेट और आईडी
योजना के तहत 30 लाख परिवारों के किसी एक व्यक्ति को जोड़ा जाएगा। योजना के तहत उन लोगों को पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर से ₹100000 पहले किस्त और ₹200000 दूसरी किस्त तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर मुहैया कराए जाएंगे। योजना के तहत इन कार्यों से जुड़े लोगों के कौशल विकास, बाजार पहुंचे और आर्थिक सहयोग पर ध्यान दिया जाए रहा है। इन्हें बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी। डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहित प्रोत्साहन भी किया जाएगा।